नालंदाःजिले के वेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. घटना नेहुसा मैजरा और बारा पंचायत की है. जानकारी के अनुसार ठगी करने वाला सरदार नाम का व्यक्ति वेन थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. वह पिछले कई महीनों से पंचायत में घूमकर लोगों से इंदिरा आवास समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से 18 हजार और 10 हजार लेने का काम किया है.
आवास दिलाने के नाम पर ठगी
जब पंचायत के लोगों को इंदिरा आवास और समरसेबल जैसी अन्य सुविधाएं नहीं मिली तो पीड़ितों ने वेन थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. पीड़ितों का कहना है कि सरदार नाम का व्यक्ति सैकड़ों ग्रामीणों से कभी एसडीओ तो कभी एसपी बनकर रुपए ठगने का काम किया है. जब पीड़ितों को इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिली तो उन्होंने सरदार से अपने पैसे मांगे. पैसे मांगने पर वह एसपी बनकर लोगों को मुह बंद कर देने का धौस देता है.
पीड़ितो की दलील