बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! ये ठग आपको भी बना सकते हैं निशाना

बेलदारी गांव में कुछ शातिर ठगों ने भोली-भाली जनता को अपना शिकार बनाया. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि देने की बात कहकर ठग ने 3 लोगों के खाते से अवैध निकासी कर ली.

ठगी का शिकार हुए ग्रामीण

By

Published : Oct 20, 2019, 2:33 PM IST

नालंदा:जिले से ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर बदमाशों ने पीड़ितों को मुआवजे की राशि मुहैया कराने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट डिटेल लिये और लगभग 70 हजार रुपये निकाल लिये. मामला नूरसराय प्रखंड के ननौरा बेलदारी पर गांव का है.

बेलदारी गांव में कुछ शातिर ठगों ने भोली-भाली जनता को अपना शिकार बनाया. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि देने की बात कहकर ठग ने 3 लोगों के खाते से अवैध निकासी कर ली. ठगों ने फर्जी तरीके से लगभग 70 हजार रुपये पर हाथ साफ किया.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

क्या है मामला?
घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव में कुछ लोग आए थे. जिन्होंने खुद को बैंककर्मी बताया और सरकार की ओर से मुआवजा देने की बात कही. बैंककर्मियों ने बताया कि सरकार उन्हें मदद राशि देगी, जिसके लिए उन्हें बैंक डिटेल और आधार कार्ड देना होगा. ग्रामीणों ने कोई पड़ताल किए बिना जरूरी पहचान पत्र ठग को थमा दिए.

नूरसराय थाना की घटना

ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत
कुछ दिनों बाद जब ग्रामीण बैंक से रुपया निकालने पहुंचे तो बैंक वालों ने उन्हें बताया कि उनके खाते में पैसा नहीं है. सारे रुपयों की निकासी हो चुकी है. जिसके बाद पीड़ितों ने नूरसराय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details