नालंदाःराजगीर में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. राजगीर-तिलैया रेल खंड पर चलते-चलते अचानक कोयला से लदी मालगाड़ी पलट गयी. मालगाड़ी के 16 बोगी पटरी से उतरने की खबर है. घटना राजगीर तिलैया रेलखंड के राजगीर थाना के नेकपुर गांव के समीप घटी. ङादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने के बाद दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर के लिए रवाना हो चुकी है. रेल अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जसीडीह-झाझा रेलखंड पर चलती मालगाड़ी दो भाग में बँटी, घंटों आवागमन बाधित
मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में रेलवे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हो गई. कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया.
हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है. डब्बे के पलटने के बाद उसमें भरे कोयले खेतों में छिटके हुए हैं. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की तैयारी में हैं. अभी पलटे हुए डब्बे को हटाने और रूट क्लियर करने का काम शुरू किया जा रहा है.