बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर में बेपटरी हुई कोयले से लदी मालगाड़ी, 16 डिब्बे डिरेल - राजगीर में ट्रेन पलटी

नालंदा के राजगीर में मालगाड़ी की 16 बोगियां पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी में कायला लदा था. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना से रेल परिचालन बाधित हो गयी.

राजगीर
राजगीर

By

Published : Aug 24, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 3:52 PM IST

नालंदाःराजगीर में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. राजगीर-तिलैया रेल खंड पर चलते-चलते अचानक कोयला से लदी मालगाड़ी पलट गयी. मालगाड़ी के 16 बोगी पटरी से उतरने की खबर है. घटना राजगीर तिलैया रेलखंड के राजगीर थाना के नेकपुर गांव के समीप घटी. ङादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने के बाद दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर के लिए रवाना हो चुकी है. रेल अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जसीडीह-झाझा रेलखंड पर चलती मालगाड़ी दो भाग में बँटी, घंटों आवागमन बाधित

मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में रेलवे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हो गई. कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया.

हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है. डब्बे के पलटने के बाद उसमें भरे कोयले खेतों में छिटके हुए हैं. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की तैयारी में हैं. अभी पलटे हुए डब्बे को हटाने और रूट क्लियर करने का काम शुरू किया जा रहा है.

बताया जाता है कि कोडरमा से कोयला लादकर मालगाड़ी निकली थी. कोयला को एनटीपीसी बाढ़ पहुंचाना था. इसी बीच राजगीर के नेकपुर हाल्ट के पास मालगाड़ी पलट गई. इस मालगाड़ी में कुल 58 बोगी थी, जिसमें 16 बोगी पटरी से उतर गई.

घटना में पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मालगाड़ी के पटरी के उतरने की सूचना मिलने के बाद दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर के लिए रवाना हो चुकी है.

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें- जमुई: ट्रेन में फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा रेल हादसा टाला

Last Updated : Aug 24, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details