नालंदा:जिला के बिंद थाना इलाके के बरहोग गांव में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में चार लोग आ गए. इस वज्रपात में कुल चार लोग झुलस गए. जिसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घायलों में दूलारचंद राम, अजीत कुमार, बबलू ठाकुर और प्रकाश राम शामिल है.
ये भी पढ़ें-Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट
वज्रपात से 4 लोग झुलसे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार ग्रामीण जमसारी पंचायत के बरहोग गांव के दालान में बैठे हुए थे. इसी दौरान जोर से बारिश होने लगी. जिसके कारण सभी दालान में ही ठहर गए. इस बारिश के दौरान ही दलान के ऊपर वज्रपात हुआ. जिसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. जबकि एक को मामूली झुलसने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें-जमुई: वज्रपात से किशोर की मौत, खेत से लौटने के दौरान हुआ हादसा
वहीं, घटना के बाद सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिंद में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया है.