नालंदा(अस्थावां):जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के तरवनी गांव के पास का है. जहां गुरुवार को एनएच 82 पर बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
नालंदा: सड़क हादसे में चार युवक घायल, हालत गंभीर - नालंदा लेटेस्ट न्यूज
नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घयाल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क हादसे में घायल
घायलों की पहचान नेपुरा गावं निवासी देश दीपक और राज दीपक, हरनौत थाना क्षेत्र के गरबु गांव निवासी कुणाल कुमार और शेखुपुरसराय थाना क्षेत्र चरुआवां गांव निवासी राकेश कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां का प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
आपस में दो बाइक सवारों की हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि देश दीपक अपने भाई के साथ बिहारशरीफ से घर लौट रहा था. वहीं, राकेश अपने साथी के साथ शेखोपुरसराय से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था. दोनों बाइक सवार तरवनी गांव के पास आपस में टकरा गये. जिसकी वजह से चारों घायल हो गये प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल दोनों बाइक को थाने लाया गया है.