बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 4 लोग घायल - छानबीन में जुटी पुलिस

घटना में लोक शिकायत निवारण कार्यालय हिलसा में पदस्थापित उदय सिंह, मुंबई में इंडियन नेवी में पदस्थापित विक्रम कुमार, उनके बड़े भाई चंदन कुमार और मां घायल हो गए हैं.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 25, 2020, 7:55 PM IST

नालंदाः जमीन विवाद में चाचा भतीजे के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के लक्खाचक गांव की है. जहां चाचा और चचेरे भाई ने चार लोगों के ऊपर लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

पहले से चल रहा था विवाद
घटना में लोक शिकायत निवारण कार्यालय हिलसा में पदस्थापित उदय सिंह, मुंबई में इंडियन नेवी में पदस्थापित विक्रम कुमार, उनके बड़े भाई चंदन कुमार और मां घायल हो गई हैं. घायल विक्रम कुमार ने बताया कि उनके चाचा और चचेरे भाई पहले से चल रहे विवाद को लेकर उनके पिता उदय सिंह के साथ गाली गलौज कर रहे थे. तभी बीच-बचाव करने के दौरान उनपर और उनके भाई पर चाचा दयानंद सिंह, गोपाल सिंह उनके बेटे सदानंद कुमार, बिट्टू कुमार और सूरज कुमार समेत 10 लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जमीन विवाद में भाइयों में मारपीट

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में इंडियन नेवी के जवान विक्रम कुमार का कान बुरी तरह से घायल हो गया है. तीनों घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में इंडियन नेवी के जवान विक्रम कुमार के साथ उनके परिजनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details