नालंदा: इस वर्ष कोरोना महामारी के वजह सेसरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन इस आदेश का असर सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही दिखाई दे रहा है. वहीं मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदीया गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम
डीजे बजाने को लेकर विवाद
घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर अलोदिया में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान गांव के सोनू सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह ने डीजे बजाने से मना किया. जबकि संजय सिंह, सोनू सिंह और विनय सिंह खुद सरस्वती पूजा के दौरान अपने पूजा पंडालों में डीजे बजा रहे थे. इसके बावजूद भी ये लोग दूसरे पक्ष के लोगों को डीजे बजाने से मना कर रहे थे.