बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सरस्वती पूजा में DJ बजाने के विवाद में चली गोलियां, महिला समेत चार जख्मी

लौदीया गांव में सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. जिसमें महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By

Published : Feb 16, 2021, 2:02 PM IST

महिला समेत चार जख्मी
महिला समेत चार जख्मी

नालंदा: इस वर्ष कोरोना महामारी के वजह सेसरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन इस आदेश का असर सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही दिखाई दे रहा है. वहीं मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदीया गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

डीजे बजाने को लेकर विवाद
घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर अलोदिया में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान गांव के सोनू सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह ने डीजे बजाने से मना किया. जबकि संजय सिंह, सोनू सिंह और विनय सिंह खुद सरस्वती पूजा के दौरान अपने पूजा पंडालों में डीजे बजा रहे थे. इसके बावजूद भी ये लोग दूसरे पक्ष के लोगों को डीजे बजाने से मना कर रहे थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने देशवासियों को दी बधाई

घर में घुसकर चलाई गोलियां
डीजे बंद नहीं करने के पर उन्होंने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे तीन पुरुष एक महिला को गोली लग गई. घायलों को आनन-फानन में बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया है.

पुलिस बल की तैनाती
घटना जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए. इस घटना में शामिल सभी लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है. घटना के बाद इलाके में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है. इसीलिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details