बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जर्जर इंदिरा आवास गिरा, चार घायल

नालंदा में एक इंदिरा आवास के छत टूटने से चार लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर लोजपा नेता अनिल पासवान ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग किया.

इंदिरा आवास गिरा
इंदिरा आवास गिरा

By

Published : Jun 19, 2020, 7:25 PM IST

नालंदा: जिले के भागन बिगहा ओपी इलाके के अमरपुर गांव में गुरुवार की रात एक मकान की छत गिर गया. जिससे 4 लोग घायल हो गए. वहीं, ये मकान इंदिरा आवास के तहत बना था

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अमरपुर गांव के निवासी सीताराम रविदास अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ एक एक इंदिरा आवास सोए थे. गुरुवार की रात करीब 3 बजे अचानक छत गिर गया, जिसमें सीताराम रविदास ,पत्नी रीता देवी, पुत्र जितेंद्र और धर्मेंद्र सभी लोग छत के मलबे के नीचे दब गए. ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

'दिल्ली से लौटा था परिवार'
वहीं, लोजपा नेता अनिल पासवान ने बताया कि ये सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से पिछले 13 जून को बिहार शरीफ लौटे थे. उन्होंने बताया कि ये इंदिरा आवास काफी जर्जर था. बारिश के कारण इसमें दरारें भी पड़ गई थी, जिससे ये दुर्घटना घटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details