नालंदा:बिहार के नालंदा में जहरीली शराब कांड (Nalanda Liquor Case) के बाद पुलिस बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने देर शाम जाम छलकाते बिजली विभाग के 4 कर्मियों को रंगे हाथ गेस्ट हाउस के किचन से गिरफ्तार (Liquor Party in Nalanda) किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, नालंदा के राजगीर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में बुधवार की देर शाम छापेमारी की. जिसमें बिजली विभाग के 4 कर्मी शराब पीते पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सभी बिजली विभाग गेस्ट हाउस के किचेन में शराब पी रहे थे. साथ ही पुलिस ने 200 एमएल विदेशी शराब और एक खाली बोतल, 4 डिस्पोजल ग्लास भी बरामद किए हैं.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई, तो सभी बिजली विभाग के कर्मी बताए गए. जिनकी पहचान सदन पासवान डिविजन के प्रधान लिपिक, प्रदीप कुमार सब डिविजन के प्रधान लिपिक, विपेश बिहारी मानव बल संवेदक और राजीव राज कार्यपालक सहायक बिजली विभाग कर्मी के रूप में की गई है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों के पास शराब कैसे पहुंची. इसकी भी तहकीकात की जा रही है.