नालंदा: बिहार के नालंदा में स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी गई नकदी, आधार कार्ड व मोबाइल बरामद की है. नालंदा के हरनौत में बीते 14 मई को स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट हुई थी. इस मामले में हरनौत पुलिस व आसूचना इकाई की टीम ने वैज्ञानिक तकनीक के माध्यम से पटना के चौक थाना और मालसलामी थाना क्षेत्र से बदमाशों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: Firing In Nalanada: कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
नकदी और मोबाइल बरामद:गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटे गए ₹32,50,000 नकद, तीन मोबाइल सहित व्यवसायी के आधार कार्ड को भी बरामद कर लिया है. पुलिस चारों गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पटना के स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार, पिता अरुण कुमार थाना आलमगंज क्षेत्र के चैली डांड मोहल्ले का निवासी है. 14 मई की शाम अपने कार से घर के लिए जा रहा था. तभी हरनौत थाना क्षेत्र के रुपसपुस मुख्य सड़क पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं दोनों: घटना के बाद नालंदा पुलिस ने एसपी अशोक मिश्रा के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक, किस्मत, पियूष और अरुण पटना ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों का रहने वाला है.