बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार असफल CM, अपनी राजनीतिक कद बचाने के लिए कर रहे समाधान यात्रा- RCP सिंह - etv news

नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. वन भोज सह जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाधान यात्रा से लोगों का नहीं खुद का समाधान निकालने के लिए यात्रा पर निकले हैं नीतीश कुमार. पढे़ं पूरी खबर...

आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश पर बोला हमला
आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश पर बोला हमला

By

Published : Jan 7, 2023, 9:28 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

नालंदा:बिहार के नालंदा में वन भोज सह जन संवाद कार्यक्रम (Van Bhoj Cum Public Dialogue Program In Nalanda) में दौरान आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitsih Kumar) पर करारा हमला बोला. राजगीर हॉकी मैदान में आयोजित वन भोज सह जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समाधान यात्रा असल में सीएम नीतीश कुमार अपने बचे कार्यकाल का समाधान निकालने के लिए कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'समाधान यात्रा' में CM के साथ शामिल हुए तेजस्वी, बोले नीतीश- 'फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे'

RCP सिंह ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना :दरअसल, मुख्यमंत्री को काम करने में मन नहीं लग रहा है. हमारे श्रमिक भाई दूसरे प्रदेशों में नौकरी तलाश रहे हैं. उनकी समस्या नीतीश कुमार को नहीं दिख रही है. वर्षों एक नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी छात्र करते हैं, उस इम्तेहान का पेपर लीक हो जाता है. जब छात्र अपना हक मांगने जाते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती है. साथ ही उन्होंने सीतामढ़ी के रीगा शुगर मिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सीएम किसानों के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.

'जिस सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते थे. वो सिर्फ 2005 से 10 तक में हुआ था. लेकिन आज कानून का खौफ लोगों में खत्म हो चुका है और हर रोज हत्याएं हो रही है. लोगों के मन में खैफ सा हो गया है. ठंडी के मौसम में दफ्तर में बैठकर लोगों के समाधान करने की जरूरत है. किसी जनप्रतिनिधि से नहीं मिल रहे हैं जहां जा रहे हैं, वहां हजारों पुलिस पहले से खड़े रहते हैं. कितना खर्च किया जा रहा है. इसके बारे में कभी नहीं सोचा है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री जी, विभागीय मंत्री को नहीं लेकर घूमते हैं, जिनके साथ बैठकर भूंजा पार्टी करते हैं. उन्हीं के साथ घूमते रहते हैं.'- आरपीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

समाधान यात्रा पर कसा तंज :करप्शन का जिक्र करते हुए कहा कि बगैर पैसा दिए कोई काम नहीं होता है और उसका एक उदाहरण भी दिया. महिलाओं के सशक्तिकरण वाले सवाल पर कहा कि वो उन्हें बच्चा पैदा करने की मशीन समझते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां उद्योग और निवेश कैसे होगा उसपर सोचना चाहिए. तो ये दूसरे रास्ते पर निकल गए हैं और आज तक इतने दिनों में एक भी समाधान नहीं निकाल पाए हैं. वहीं, जदयू और राजद के गठबंधन को बेमेल की शादी बताया. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को असफल मुख्यमंत्री करार दिया. इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा कि मैं केंद्र में एनडीए के साथ काम किया हूं. पूरा समझ है कि जो एनडीए ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया है वो कोई नहीं कर सकता. मुझे और सभी हिन्दुस्तानियों को इस पर गर्व है.

'नीतीश कुमार असफल सीएम' :आरसीपी सिंह ने कहा किनीतीश जी वंशवाद के खिलाफ़ चिल्लाते थे और आज खुद ही आकर उनके साथ बैठ गए हैं. और कहते हैं हमने घर वापसी कर ली है. जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि लोगों का ध्यान बांटने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते रहते हैं. जो वे दूसरे जिला में जाकर पोखरा का निरीक्षण करते हैं. पहले अपने गांव कल्याण बीघा का जांच कर लें. सब पता चल जाएगा. शराबबंदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस फैसले से जितना नुकसान हुआ है. उसका जवाब इनको देना होगा. इतने लोग मर रहे हैं फिर भी शराबबंदी का ढिंढोरा पीटते नहीं थकते हैं. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लेकिन भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details