बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP का नीतीश पर तंज.. मुझे हटाकर कौन सा वो PM या राष्ट्रपति बन गए, पलटी मारकर CM ही तो बने

Former Union Minister RCP Singh ने कहा कि मुझे हटाकर भी कौन सा CM Nitish Kumar देश के राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बन गए. पलटी मारकर भी वह फिर से बिहार के मुख्यमंत्री ही बन सके.

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

By

Published : Aug 20, 2022, 7:13 PM IST

नालंदा:एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश पर हमला बोला (RCP Singh attacks Nitish Kumar ) है. नालंदा के नूरसराय के कुंडी गांव में आयोजित जनता मिलन समारोह के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर सरकार और नेता नहीं बदले तो आगे भी बिहार का वही होगा, जो पिछले 30 सालों से होता आ रहा है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर प्रशंसा की और राज्य सरकार की नाकामी गिनाईं.

ये भी पढ़ें : RCP सिंह तो बहाना है... सीएम नीतीश के वोट बैंक पर है भाजपा की नजर..

मुख्यमंत्री और मंत्री को भी पलट देना चाहिए:आरसीपी सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि जिस तरह अच्छी रोटी के लिए रोटी को तवा में उलटते-पुलटते रहना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह अच्छी और पारदर्शी सरकार के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री को पलट देना चाहिए. अन्यथा विकास कार्य रुक जाता है और विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि काम करने वाले लोगों पर ही भरोसा जताएं, ताकि तेजी से विकास हो.

क्या राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति बन गए नीतीश?:आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाकर उनको क्या मिल गया. क्या वह राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति या फिर देश का प्रधानमंत्री बन गए? गठबंधन में पलटी मारकर भी तो वह फिर से मुख्यमंत्री ही बन पाए. अगर सीएम ही बनना था तो ये सब किस लिए कर रहे थे.

श्रवण कुमार पर भड़के आरसीपी सिंह: वहीं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का नाम लिए बगैर आरसीपी ने कहा कि नालंदा के ही एक विधायक को मैंने नीतीश सरकार में मंत्री बनवाया था लेकिन सबसे पहले उसी शख्स ने मुझसे इस्तीफे की मांग कर दी. मेरा ही च्वाइस खराब निकल गया. वह मंत्री कोई काम नहीं करता.

"हमारे हटने से नीतीश जी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बन गए? हमें मंत्री पद से इसलिए हटाया गया कि हमारे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे. अगर मैं खुद से केंद्र में मंत्री बना था तो इतना ही शक्ति नालंदा के 3 बार से सांसद कौशलेंद्र कुमार को भी है. भले ही दो लाइन बोलने न आए तो केंद्र में मंत्री क्यों नहीं बनाए. सबसे तकलीफ की बात यह है कि इतने बड़े पद पर रहकर लोग झूठ बोलते हैं"-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें: BJP ने किया RCP का बचाव.. निशाने पर ललन सिंह, अशोक चौधरी से पूछा.. क्या अज्ञानी बनते हैं JDU अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details