नालंदा: बिहार के नालंदा में अपनी विदाई से पूर्व अपने दोस्तों के लिए आस्थावां बीडीओ ने गाना गया था. उन्होंने - "तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज से..अपनी आवाज मिला दो मेरी आवाज से.." गाकर यह अपने साथियों को डेडिकेट किया. अस्थावां प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार का गाना गाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीडीओ साहब अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं.वहां मौजूद एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बना रहा है.
ये भी पढ़ें : Jamui News: स्कूली बच्चों के विदाई समारोह में शिक्षिका ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया
कुछ दिन पुराना है वीडियो : वीडियो में दिख रहा है कि बीडीओ साहब एक मोबाइल से गाने का म्यूजिक बजा, दूसरे हाथ से माइक पर गाना गाते दिख रहे हैं. अस्थावां प्रखंड के पूर्व बीडीओ अरविंद कुमार वर्तमान में पटना जिले के घोसवरी में पदस्थापित हैं. वे ट्रांसफर होने के बाद जाने से पहले अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान बीडीओ अरविंद कुमार ने फोन पर बात कर बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है. शुरू से गाना गाने का शौक था तो फुर्सत के वक्त रियाज करता रहता हूं. इसी दौरान दोस्तों ने वीडियो बनाया. जिसे मैं अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.