नालंदा: बिहार के नालंदा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर (Former MP Pappu Yadav attacks PM Narendra Modi ) बरसे. जाप सुप्रीमो ने कहा कि मोरबी पीड़ित के आश्रितों को 50,000 देने की भी औकात नहीं है. एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे पप्पू ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कुमार के दादा स्व. शिवकुमार प्रसाद के श्राद्ध कर्म में शिरकत की. परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी. इस दौरान जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः 'मोदी, नीतीश और लालू में नहीं.. 56 और 47 के बीच मोकामा में होगा उपचुनाव', पप्पू यादव का तंज
50 हजार भी देने की प्रधानमंत्री की औकात नहींः जाप सुप्रीमो ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 134 लोगों के मरने के बाद भी प्रधानमंत्री दिन भर में तीन बार कपड़े बदलते हैं. शायद पीएम मोदी का रोते-रोते कपड़ा भींग गया होगा. जब मोदी का गुजरात दौरा हुआ तो वहां अस्पताल का रंग रोगन किया गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो लोग बचे हैं, उसके लिए दवाई उपलब्ध नहीं है. वहीं जो लोग इस हादसे में मर चुके हैं, उसे देने के लिए दो लाख से ज्यादा और घायलों को 50,000 से ज्यादा देने की आपकी औकात भी नहीं है. 50,000 तो पप्पू यादव सभी जगह जाकर लोगों को देते हैं. आपकी सरकार को तो हमसे भी कम औकात है. इसका मतलब सरकार का इंटेंशन सही नहीं है.
मोकामा में हर जाति के अपराधी जुटेःराष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सब जातियों के अपराधी उपचुनाव को लेकर मोकामा पहुंच रहे हैं. यादव का जितना भी अपराधी है ललन सिंह को जिताने की बात कर रहा हैं. वहीं भूमिहार का जितना अपराधी है वह अनंत सिंह को जिताने की बात कर रहा है. मोकामा उपचुनाव में सब बंटवारा पहले ही हो चुका है. पूरा दिन माफियाओं को डरा धमकाकर नेताओं को ठीक करके पैसा देकर सोसाइटी में आते हैं और फिर AK 47 पर पूरी सोसाइटी चली जाती है. पप्पू यादव ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को देश का लीडरशिप करना है तो उन्होंने मोकामा उपचुनाव में जो परहेज किया है वह बिल्कुल अच्छा किया है. हम तो नीतीश कुमार को इस चीज के लिए धन्यवाद देंगे. वहीं,
''गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में 134 लोग मरने के बाद प्रधानमंत्री दिन भर में तीन बार कपड़े बदलते हैं. आपका रोते-रोते कपड़ा भींग गया था क्या. घायलों को 50,000 से ज्यादा देने की आपकी औकात भी नहीं है. 50,000 तो पप्पू यादव सभी जगह जाकर लोगों को देते हैं. आपकी सरकार को तो हमसे भी कम औकात है. इसका मतलब सरकार का इंटेंशन सही नहीं है''- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप