नालंदा: पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन जिले में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित धरना में शामिल होने नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. साथ ही सरकार के विरोध में लोगों से एकजुट होने का आह्वान भी किया. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून की संज्ञा दी और इस कानून से देश में नफरत के माहौल बढ़ने की बात कही.
CAA के खिलाफ लोगों को संबोधित करने नालंदा पहुंचे पूर्व IAS, कहा- देश के संविधान पर हमला कर रही सरकार - former IAS officer addressed people on caa
पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि पूरे देश भर में लोग धरना पर बैठे हुए हैं. 150 से 200 जगहों पर लोगों का आंदोलन लगातार जारी है. नागरिकता संशोधन कानून को लाकर सरकार की तरफ से संविधान के ऊपर हमला किया गया है. इसलिए सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए.
देश में फैल रहा नफरत
पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि पूरे देश भर में लोग धरना पर बैठे हुए हैं. 150 से 200 जगहों पर लोगों का आंदोलन लगातार जारी है. नागरिकता संशोधन कानून को लाकर सरकार की तरफ से संविधान के ऊपर हमला किया गया है. इसलिए सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के कारण देश की हालत खराब हुई है. हालांकि नोटबंदी के कुछ सालों के बाद अर्थव्यवस्था को वापस लौटाया जा सकता था, लेकिन इस कानून से नफरत की आग पैदा हो रही है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. इस कारण देश में घूस और रिश्वतखोरी बढ़ेगी.
दिल्ली चलने का आह्वान
इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी ने एनपीआर के विरोध में लोगों से दिल्ली चलने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि दिल्ली में सभी लोग चलें और सरकार जब तक एनपीआर का नोटिफिकेशन वापस नहीं ले लेती है तब तक हम सभी वहीं आंदोलन करेंगे.