नालंदा: गुरुवार को बिहार के गौरव, मान सम्मान और बुलंद हौसलों की तस्वीरें सामने आई जिसे देख किसी का भी सर फक्र से ऊंचा हो जाए. महिलाओं के संपूर्ण विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब तक कई कदम उठाए हैं. जिसका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. दरअसल बिहार के नालंदा के पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) में पुलिसअवर निरीक्षक का दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान राजगीर की धरती से एक बार फिर से एक नई इबारत लिखी गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी तादाद में महिलाएं एक साथ दारोगा बनीं हों. इस मौके पर सीएम ने सभी को बधाई दी.
यह भी पढे़ं-पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में बोले CM नीतीश- 'किसी भी राज्य में बिहार जितना महिला पुलिस बल नहीं'
राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमने शराब बंदी महिलाओं को ध्यान में ही रखकर किया था. ताकि उनको पारिवारिक कलह न झेलना पड़े .अब इतनी महिलाएं पुलिस प्रशासन का हिस्सा बन चुकी हैं तो अब शराबबंदी पर सख्ती से नकेल कसने की जिम्मेदारी भी आप लोगों की है.
महिलाओं को आए दिन मनचलों का डर, दुष्कर्म की घटनाएं, पारिवारिक प्रताड़ना जैसी कई परेशानियों से जूझना पड़ता है. सीएम लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और विकास के लिए कई योजनाएं भी चला चुके हैं. फिर चाहे वो साइकिल योजना हो या महिलाओं को आरक्षण देने की बात महिलाओं के विकास पर पूरा फोकस किया गया.