नालंदा: बिहार में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning in bihar) का मामला सामने आया है. जहां रिंग सेरेमनी में खाना खाने के बाद करीब एक सौ लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ मगध कॉलोनी के गगनदीवान निवासी कपिलदेव प्रसाद के पुत्र तरुण कुमार के रिंग सेरेमनी को लेकर पूरा परिवार नवादा जिले के वारसलीगंज गए थे, जहां पर यह घटना हुई.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में विषाक्त भोजन खाने से 6 लोग बीमार, सभी एक ही परिवार के सदस्य
लोगों को होने लगी पेट दर्द की शिकायत:जानकारी के मुताबिक रिंग सेरेमनी कार्यक्रम पूरा होने के बाद लड़का और लड़की दोनो पक्षों के लोग खाना खाने पहुंचें. जिसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए. लेकिन सुबह अचानक से रिंग सेरेमनी में शामिल हुए लोगों के पेट में दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत होने लगी और देखते ही देखते पेट दर्द बुखार और उल्टी की शिकायत होने वाली कि मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 100 के पार पहुंच गई.
एक की हालत नाजुक:घटना के संबंध में रिंग सेरेमनी में भाड़े की गाड़ी लेकर गए चालक ने बताया कि बिहार शरीफ से 10 भाड़े के वाहन से करीब 60 लोग रिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए वारसलीगंज गए थे. इस रिंग सेरेमनी में वर पक्ष एवं वधु पक्ष से कुल डेढ़ सौ लोग शामिल हुए. सभी को सुबह में पेट की दर्द, उल्टी और फीवर की शिकायत होने लगी. अभी भी 3 लोगों का इलाज बिहार शरीफ के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
"सभी को खाना खाने के बाद ही इस तरह की शिकायतें शुरू हुई है प्रथम दृष्टया में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है".- डॉ लक्ष्मण कुमार, चिकित्सक
ये भी पढ़ें-अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार