नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain in Nalanda) और झारखंड से छोड़े गए पानी का असर जिला में अब देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के दर्जनों मोहल्ले में बाढ़ का पानी (Flood Water Entered in Biharsharif) प्रवेश कर गया है. वहीं, रहुई प्रखंड़ बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें : नालंदा में बाढ़ से बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित
पंचाने नदी में आने वाले उफान के कारण रहुई प्रखंड (Rahui Block) सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. बाढ़ के कारण इस साल रहुई प्रखंड़ में तीन बार बाढ़ आने से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. वहीं फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के कारण तटबंध टूट गये है. कुछ तटबंधों में रिसाव हो रहा है. जिसके कारण नये स्थानों पर बाढ़ आने की संभावना बन गयी है. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं, बाढ़ प्रभावित रहुई प्रखंड का सोमवार को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों की उनकी समस्यायें भी सुनीं. मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने तटबंध से होने वाले पानी के रिसाव के बारे में जानकारी दी. जिस पर मंत्री ने अभियंताओं को तत्काल रिसाव को बंद कराने का निर्देश दिया है. अधिकारियों की टीम लगी हुई है. ग्रामीण भी नुकसान को कम करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. तटबंधों का रतजगा कर निगरानी कर रहे हैं.
'अधिकारियों से हर हाल में रिसाव स्थल पर अधिक टीम लगाने की बात कही है ताकि तटबंध को बचाया जा सके. इलाके में बाढ़ पीडितों को हरसंभव राहत पहुंचाया जा रहा है. राहत कैंप चलाये जा रहे हैं. फसल के हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. किसानों को सरकारी के स्तर पर मिलने वाली फसल क्षति का मुआवजा जायेगा.':- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
ये भी पढ़ें-नालंदा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, छह से सात जगहों पर टूटा तटबंध
वहीं, जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन के द्वारा हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है. इसके अलावे हम लोग भी घूम- घूम कर लोगों से बात कर रहे हैं. उनकी समस्या सुन कर उसे दूर करने की कोशिश में लगे हैं. मालूम हो कि इस साल धीरे-धीरे तीन बार रहुई प्रखंड़ में बाढ़ आया जिसके कारण रहुई प्रखंड़ के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सैंकड़ों एकड़ में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं घरों में पानी घुस गया. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये.
बता दें कि नालंदा जिले में अचानक आई बाढ़(Nalanda Flood) के कारण छह से सात जगहों पर तटबंध टूट (Embankment Broken) गया है. जिले में सकरी नदी (Sakri River) उफान पर है. जिसके कारण गिरियक, कतरीसराय, बिंद, बिहारशरीफ और रहुई सहित कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया. डीएम ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.