बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पंचाने नदी के जलस्तर में वृद्धि से हाहाकार, पुल के ऊपर बह रहा है पानी - Flood increased problems in Nalanda

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह पानी लगातार बढ़ रहा है. यदि प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बदतर हो जाएंगे.

नालंदा

By

Published : Sep 29, 2019, 1:57 PM IST

नालंदाः बीती रात पंचाने नदी में अचानक उफान आने से रहुई प्रखंड के ईतासंग सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. पुल और सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है. इस बाढ़ की चपेट में आने से यहां तीन मकान भी ध्वस्त हो गए.

पेश है रिपोर्ट

ग्रमीणों में भय व्याप्त
इलाके में प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य में शुरू नहीं किया गया है. ग्रमीणों में भय व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह पानी लगातार बढ़ रहा है. यदि प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बदतर हो जाएगें. स्कूलों में पानी घुस जाने से इलाके के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

कमर तक पानी में चल रहे हैं लोग

घरों में तालाब जैसे नजारे
बिहारशरीफ के शरण महिला कॉलेज में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है. बाजार बंद पड़ा है. जिससे घरों में उपयोग होने वाले जरूरी सामान भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी मकानों की भूमि तल पर रहे लोगों को हो रही है. उनके घरों में तालाब जैसे नजारे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details