बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस का फ्लैग मार्च, लॉकडाउन में शब-ए-बारात घर में ही मनाने की अपील - नालंदा पुलिस फ्लैग मार्च न्यूज

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और शब-ए-बारात के दौरान घरों से लोगों के नहीं निकलने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 9, 2020, 8:57 PM IST

नालंदा:जिले में लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च लहेरी थाना क्षेत्र से निकला, जो कि पूरे शहर का भ्रमण किया. लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और शब-ए-बारात के मौके पर घर पर ही रहने और मस्जिद न जाने की अपील की गई.

लॉकडाउन को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर इमरान परवेज ने किया. उनके साथ बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव और पुलिस बल शामिल थे. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए कई दिनों से लगातार बैठक की गई और लोगों से घरों में ही पर्व को मनाने की अपील की गई है.वहीं, बैठक में मौजूद लोगों ने भी यह भरोसा दिलाया था कि कोई भी व्यक्ति मस्जिद की ओर नहीं जाएंगे और लोग अपने-अपने घरों में ही त्यौहार मनाएंगे.

इमरान परवेज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर

'सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन'
इसके अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. इसलिए लोग अपने-अपने घर में ही रहें. लॉक डाउन का पालन करें. कोई भी व्यक्ति समूह में ना रहे, तभी इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है. वहीं, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details