नालंदा: इसलामपुर नगर के मलहबिगहा मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लग गई. जिसमें परिवार के पांच लोग झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक ही परिवार के झुलसे पांच लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. परिवार की स्थिति ठीक नहीं है. लिहाजा मोहल्ले के लोगों ने मदद के रूप में कुछ पैसे दिए हैं.