नालंदाःबिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है, जिसको लेकर वरीय अधिकारी से लेकर न्यायालय ने भी सवाल उठाया है. इसी कड़ी में शराबबंदी के खेल में पुलिसकर्मियों के शामिल होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत थाना का है, यहां शराब चोरी के मामले में 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नालंदाः शराब चोरी के आरोप में 4 पुलिसकर्मी सहित 5 गिरफ्तार
हरनौत थाना में शराब चोरी के आरोप में चार पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 3 पुलिसकर्मी 1 हवलदार और थाने का एक निजी ड्राइवर शामिल है.
थाने में रखा गया था शराब
बता दें कि दो दिन पहले हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी मोड़ के पास से एक ट्रक से 262 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया था. शराब की बरामद खेप में से ही 5 कार्टन शराब पुलिसकर्मियों की ओर से थाना परिसर में रख लिया गया था. जानकारी के अनुसार कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी गई. जिसके बाद पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में थाने में रखा शराब को बरामद किया गया.
पांचों आरोपी भेजे गए जेल
जानकारी के अनुसार पुलिस की मिलीभगत से जब्त शराब औने-पौने दामों पर बेची जा रही है. मामले में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें 3 पुलिसकर्मी 1 हवलदार और थाने का एक निजी ड्राइवर शामिल है. पकड़े गए लोगों में हरनौत थाने का निजी चालक अजीत कुमार यादव, हवलदार शशि भूषण कुमार, हवलदार शिवबालक बैठा, कांस्टेबल राम जी चौधरी और कांस्टेबल चंद्र किशोर यादव शामिल हैं.