नालंदा:बिहार के नालंदा में एक तालाब में करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की मछलियों की मौत (Lakhs Of Fish Died In Nalanda) हो गई. घटना मानपुर थाना क्षेत्र पेडका गांव की है. जहां तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे उसमें पल रही करीब साढ़े तीन लाख रुपये की मछलियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
ये भी पढ़ें : Nalanda Apple Cultivation: नालंदा में पहली बार सेब की खेती, एक एकड़ में हो रहा प्रयोग, देखें VIDEO
लाखों की मछलियों की मौत : बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी 10 मई की सुबह अज्ञात बदमाशों ने उनके तालाब में जहर डाल दिया. जहर डालने के बाद तालाब में पल रही सभी मछलियां मरने लगीं. इसकी जानकारी होने पर मछली पालक आसिफ मल्लिक तुरंत पोखर पर पहुंचकर मछलियों को देखा. तालाब में मृत अवस्था में पड़ी मछलियों को देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. पीड़ित आसिफ मल्लिक ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है. पट्टेधारक ने मछलियों को बाहर निकाला तो उसका वजन बीस से बाइस क्विंटल के करीब था. बाजार में उसकी कीमत करीब तीन से साढे़ तीन लाख बतायी जा रही है.