नालंदा:बिहार में भले ही पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन उससे उत्पन्न रंजिश खत्म नहीं हो रहा है. ताजा मामला हरनौत थाना (Harnaut Police Station) क्षेत्र नेहूसा पंचायत का है. यहां मुखिया मंजूषा कुमारी के घर पर दबंगों ने गोलीबारी (Firing On Nehusa Panchayat Mukhiya House) की. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें दोनों पक्षों से 3-3 लोगों को आरोपित किया है.
घटना के संबंध में मुखिया मंजूषा कुमारी ने बताया कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी प्राथमिकी पूर्व में मुखिया ने थाने में दर्ज करायी थी. घटना में पूर्व उपमुखिया सुनीता देवी आरोपित हैं. केस की जांच के लिए जिला से टीम आई थी. मुखिया ने बताया कि टीम के लौटने के बाद पूर्व उप मुखिया सुनीता देवी ने उनके पति को केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घर पर गोली-बारी की गयी.
मुखिया प्रतिनिधि लालजी सिंह धीरज ने बताया कि शाम वो घर के आगे गौशाला के पास बैठ हुए थे. तभी पूर्व उप मुखिया अपने साथ चार अज्ञात लोग गाली-गलौज करते हुए आए और ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद वर्तमान व पूर्व उप मुखिया के बीच तनातनी का माहौल है. दोनों एक-दूसरे के समर्थकों पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं.