बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: JDU नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे - अरविंद कुमार की गाड़ी पर फायरिंग

अरविंद कुमार हरनौत के रहने वाले हैं और सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. मंगलवार को वो अपने दोस्त से मिलने उनके गांव गए थे. वहां से लौटने के दौरान कल्याण विगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी

जदयू नेता पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 19, 2019, 1:22 PM IST

नालंदा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में उनकी ही पार्टी के नेता दहशत के साए में जी रहे हैं. मंगलवार को जेडीयू नेता अरविंद कुमार की गाड़ी पर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गनीमत ये रही कि वे झुक गए और गोली उनकी गाड़ी के शीशे को भेदते हुए बाहर निकल गई और वो बाल-बाल बच गए.

दोस्त से मिलने गए थे गांव
अरविंद कुमार हरनौत के रहने वाले हैं और सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. मंगलवार को वो अपने दोस्त से मिलने उनके गांव गए थे. वहां से लौटने के दौरान कल्याण विगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अरविंद कुमार बाल-बाल बचे हैं.

जदयू नेता अरविंद कुमार का बयान

सुरक्षा की लगाई गुहार
घटना के बाद जेडीयू नेता अरविंद कुमार ने हरनौत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने सीएम, डीजीपी और नालंदा के एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details