नालंदाःबिहार के नालंदा में दो पक्षों में फायरिंग (Firing In Nalanda) की गई है. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक की मौत हो गई है. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. गोलीबारी में जख्मी दो लोगों स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया सराय गांव की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःSamadhan Yatra: सीएम के आने से पहले शिवसोना गांव में नाला निर्माण को लेकर अड़े ग्रामीण
तीन लोगों को लगी गोलीःघटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि गांव में पईन खुदाई का काम चल रहा था. जिससे किसान फसल को नुकसान हो रहा था जिसकी शिकायत करने पर दबंगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन लोगों को गोली लगी. जिससे एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुस्कान कुमार (19) पिता श्रवण सिंह के रूप में हुई है. प्रेम कुमार और मुकेश कुमार को हाथ में गोली लगी है. जिसे बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
परिजनों में मचा कोहरामः घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजन के पहुंचते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि दो गुटों के बीच गांव में वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है. वहीं इस तरह की घटना से पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है. सूचना मिलने के बाद जिले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
50 राउंड फायरिंगः घटना के बारे में मृतक के परिजन श्रवण सिंह ने बताया कि सभी लोग अपने दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान जब हम पहुंचे तो देखे कि संजय सिंह, अतुल सिंह और सोनी सिंह तीनों फायरिंग कर रहा है. पईन में मिट्टी कटा रहा था, 25 से 30 फीट गड्ढा कर दिया गया है. जिससे खेत का नुकसान हो रहा था. इसी को लेकर मेरा भाई विरोध किया. कहा कि गड्ढा करने से खेत कट जाएगा. इसी बात को लेकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुस्कान की मौत हो गई. श्रवण ने बताया कि करीब 50 राउंड गोली चली है.
''मानपुर थाना अंतर्गत अलौदिया सराय गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है. 3 लोगों को गोली लगी है. एक व्यक्ति की मौत हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है.''- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा