बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी विवाद को लेकर नालंदा में 20 राउंड फायरिंग, अपराधी फरार - police

कुख्यात अपराधियों ने आपसी विवाद को लेकर अपने घर पर चढ़कर करीब 20 राउंड गोलियां चलाईं. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मामले की जांच करती पुलिस

By

Published : Jun 3, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 3:26 PM IST

नालंदाः दीपनगर थाना इलाके के नवीनगर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान जमकर पथराव भी हुए. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में शराब का अवैध रूप से गोरखधंधा चलता है. जो लोग इस धंधे में लिप्त हैं, वह कुख्यात अपराधी हैं. जिन पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. 4 दिन पहले भी आपसी वर्चस्व को लेकर इस इलाके में गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई. इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग

दलबल के साथ पहुंची पुलिस
सोमवार को फिर इन कुख्यात अपराधियों ने आपसी विवाद को लेकर अपने घर पर चढ़कर करीब 20 राउंड गोलियां चलाईं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से कई खोखे भी बरामद किए.

20 राउंड हुई फायरिंग

अपराधी हुए फरार
मालूम हो कि कुछ दिन पहले हरनौत करनौती के बीच एक ट्रेन में डकैती हुई थी. बताया जा रहा है उसी लूटे गए सामानों के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिसमें कुख्यात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग निकले. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details