बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः आपसी रंजिश में चली गोली, महिला जख्मी - women injured by bullet

नालंदा के वेना थाना इलाके के कमल बिगहा में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चली. जिससे उसी गांव की रहने वाली एक महिला के पैर में गोली लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jan 20, 2021, 12:25 PM IST

नालंदाः जिले के वेना थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी दौरान पशुओं को चारा देने जा रही महिला को गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गयी. जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

आपसी विवाद में चली गोली
जानकारी के अनुसार वेना थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव के रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. उसी दौरान अपने जानवरों को चारा देने जा रही मालो देवी (60) के पैर में गोली लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक

"आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. उसी में एक महिला के जख्मी होने की सूचना है."-नरेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details