बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस का कहना है कि रास्ते से मवेशी ले जाने को लेकर विवाद था. जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है.

घायल से पूछताछ करती पुलिस

By

Published : Jul 29, 2019, 12:19 PM IST

नालंदा: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर मौके से आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां मामूली विवाद में अपराधियों ने दनादन फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

रास्ते से मवेशी ले जाने का था विवाद
मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत करीअन्ना गांव का है. जहां गांव में रास्ते से मवेशी ले जाने के विवाद को लेकर गांव के ही एक सिरफिरे ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना के संबंध में घायल कौशल कुमार का कहना है कि गांव की गली से हमलोग मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के दबंग नीतीश कुमार और ज्योति कुमार ने रास्ते से मवेशी को ले जाने से मना किया. जब इस बात का विरोध किया, तो दबंगों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मामूली विवाद में फायरिंग

एक की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
इस धटना में प्रिंस कुमार और कौशल कुमार को गोली लगी है. जिसके बाद घायल के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की भनक लगते ही पुलिस आनन-फानन में पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि रास्ते से मवेशी ले जाने को लेकर विवाद था. जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details