नालंदा: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर मौके से आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां मामूली विवाद में अपराधियों ने दनादन फायरिंग की. इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
रास्ते से मवेशी ले जाने का था विवाद
मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत करीअन्ना गांव का है. जहां गांव में रास्ते से मवेशी ले जाने के विवाद को लेकर गांव के ही एक सिरफिरे ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना के संबंध में घायल कौशल कुमार का कहना है कि गांव की गली से हमलोग मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के दबंग नीतीश कुमार और ज्योति कुमार ने रास्ते से मवेशी को ले जाने से मना किया. जब इस बात का विरोध किया, तो दबंगों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.