बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे पर बरसाई गोलियां, भेजा गया जेल - इस्लामपुर थाना क्षेत्र

बिहार में ज्यादातर आपराधिक मामले भूमि विवाद के कारण सामने आते हैं. लोग जमीन की खातिर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. एक बार फिर इसी विवाद में एक चाचा (Uncle Shot Nephew) ने अपने भतीजे को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

भूमि विवाद में आरोपी चाचा
भूमि विवाद में आरोपी चाचा

By

Published : Jun 2, 2022, 7:12 AM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में इस्लामपुर थाना क्षेत्र (Islampur Police Station) के नारायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग (Firing In Land Dispute At Nalanda) की गई. जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी

भतीजे के गर्दन में लगी गोलीःबताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर पहले तो चाचा भतीजे के बीच कहासुनी हुई, उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली भतीजे के गर्दन में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेःहैवानियत की हद: तीन बच्चों को खंभे से बांधकर घंटों तक पीटा, फिर मोमबत्ती से जलाया

आरोपी चाचा गिरफ्तारः वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. आरोपी चाचा संतोष कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. घायल रौशन कुमार नारायणपुर गांव निवासी शशि भूषण प्रसाद का पुत्र है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details