नालंदाःबिहार के नालंदा में इस्लामपुर थाना क्षेत्र (Islampur Police Station) के नारायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग (Firing In Land Dispute At Nalanda) की गई. जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी
भतीजे के गर्दन में लगी गोलीःबताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर पहले तो चाचा भतीजे के बीच कहासुनी हुई, उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली भतीजे के गर्दन में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.