बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अलग-अलग जगहों पर जमकर हुई फायरिंग, 4 घायल - ETV BHARAT BIHAR

नालंदा में अलग अलग थाना क्षेत्रों में जमीन और खाने पीने के विवाद में गोलीबारी (Dispute In Nalanda) हुई. इस मामले में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. पहली घटना में 20 डिस्मिल जमीन को लेकर दो गुटों में कहासुनी हुई जिसमें गोलीबारी कर दी गई. वहीं दूसरी ओर रहुई थाना क्षेत्र के पोन्हा गांव में खाने-पीने को लेकर गांव वालों के बीच पहले के विवाद में गोली चला दी गई. दोनों मामलों के जांच में पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में फायरिंग
नालंदा में फायरिंग

By

Published : May 30, 2022, 9:27 AM IST

नालंदा:बिहार केनालंदामें गोलीबारी (Dispute In Bihar) की गई है. जिले के इस्लामपुर और रहुई थाना क्षेत्र में गोलीबारी में 4 लोग जख्मी हो गए. घायल हुए लोगों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनके इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं एक और घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:सारण में जमीन विवाद: गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गोलीबारी करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार: गोलीबारी की पहली वारदात इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव की है. जहां 20 डिस्मिल जमीन के लिये दो गुटों में कहासुनी हुई, उसके बाद देखते ही देखते एक गुट की तरफ से गोलीबारी कर दी गई, उसके बाद दूसरे गुट ने भी गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस वारदात में एक गुट के इंद्रजीत कुमार को गोली लग गयी. उसका पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. यह मामला गांव के संस्कृत स्कूल के निकट जमीन की नापी को लेकर हुआ था. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आवेदन देकर जमीन विवाद में गोलीबारी करने का आरोप 3 लोगों पर लगाया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, और अन्य की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

पहले के विवाद को लेकर गोलीबारी:वहीं, दूसरी गोलीबारी की वारदात रहुई थाना क्षेत्र के पोन्हा गांव में हुई. जहां देर शाम गांव में आसपास के रहने वाले लोगों ने खाने-पीने के विवाद में मधुसूदन चौधरी नामक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर लोग मधुसूदन चौधरी के घर के तरफ भागे भागे आये. तबतक परिजन घायल युवक को बाहर निकले. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि इसके कमर में गोली लगी है. इसलिए इसे हायर सेंटर रेफर किया जाता है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details