बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में चली दर्जनों राउंड गोली, तीन लोग गिरफ्तार

नालंदा में जमीन विवाद को लेकर दर्जनों राउंड गोलियां चली. इस दौरान खेत में काम कर रहे किसानों में अफरा-तरफी मच गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

nalanda
जमीनी विवाद में चली दर्जनों राउंड गोली

By

Published : Jul 29, 2020, 10:28 PM IST

नालंदा:जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के बसगढी खंधा में धान रोपने को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड गोली चली. ग्रामीणों के अनुसार रसलपुर गांव निवासी मुकेश महतो और अन्ते महतो के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था.

धान रोपाई को लेकर विवाद
धान रोपाई को लेकर बुधवार को मुकेश महतो और अन्ते महतो के बीच बहस छिड़ गई. दखते ही देखते दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी. जिससे दूसरे खेत में रोपनी कर रहे किसानों में अफरा-तरफी मच गयी. सभी किसान रोपाई छोड़कर अपने-अपने घर की ओर भागने लगे.

कई घंटे तक हुई गोलीबारी
ग्रामीणों के अनुसार लगभग रुक-रुक कर घंटों तक दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राउंड गोली चली. घटना की सूचना मिलने पर पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि रसलपुर में दो पक्षो के बीच गोलीबारी हो रही है.

तीन लोग गिरफ्तार
घटनास्थल पर पुलिस को आते देख अपराधी मोटरसाइकिल से भागने लगे, तो उसे खदेड़कर पकड़ा गया. ताजनीपुर गांव निवासी अरबिन्द शर्मा, कारु ताती और फुलेन्द्र बिंद को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया और सभी को जेल भेज दिया गया है. गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details