नालंदा: बिहार के नालंदा में ब्रह्मभोज के दौरान विवाद (Dispute during Brahmbhoja in Nalanda) हो गया और देखते ही देखते ये विवाद खूनी रूप ले लिया. बदमाशों ने मारपीट करते हुए फायरिंग (Firing in Nalanda) कर दी. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना इस्लामपुर थाना इलाके की है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: रोहतास में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ब्रह्मभोज के दौरान खाना परोसने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इसी दौरान बदमाशों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. जिससे तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है. घायलों में महेश प्रसाद, उनकी पत्नी समेत तीन लोग शामिल हैं.