बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: चलती ऑटो में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - बिहार में सड़क हादसा

नालंदा (Road Accident In Nalanda) में चलती ऑटो आग का शोला बन गई. यात्रियों ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 82 पर बिहार शरीफ की ओर जा रही एक ऑटो में आग लग गई और देखते ही देखते ऑटो जलकर खाक हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

चलती ऑटो में लगी आग
चलती ऑटो में लगी आग

By

Published : May 9, 2022, 12:45 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में चलती ऑटो में आग (Moving Auto Became Fire In Nalanda) लग गई. जिससे ऑटो में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया. यात्रियों ने किसी तरह ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना जिले के अस्थांवा थाना क्षेत्र के गोईठवा पुल के पास की है. बताया जाता है कि ऑटो यात्रियों को अस्थावां से लेकर बिहार शरीफ की ओर जा रही थी, इसी दौरान अचानक ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर आग के गोले में तब्दील हुई कार, देखें VIDEO

चलती ऑटो में लगी आग:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ऑटो यात्रियों को बैठाकर अस्थावां से बिहार शरीफ की ओर जा रही थी. इसी दौरान एनएच 82 पर गोईठवा पुल के पास जैसे ही ऑटो पहुंची कि उसमें आग लग गई और देखते ही देखते ऑटो धू-धूकर जलने लगी. जिससे ऑटो में अफरा-तफरी मच गई.

लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान: ऑटो में आग लगने के बाद यात्रियों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details