बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बिजली की चिंगारी से खलिहान में लगी आग, एक लाख रुपये की फसल जलकर राख - NALANDA NEWS

बिजली की चिंगारी से खलिहान में आग लगने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान संजय कुमार ने एकंगरसराय सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है.

nalanda
बिजली की चिंगारी से खलिहान में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2021, 4:50 PM IST

नालंदा: जिले में आगलगीकी घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का है. जहां बिजली की चिंगारी से खलिहान में आग लग गयी. जिससे करीब एक लाख की संपति जल कर राख हो गयी.

ये भी पढ़ें...बेगूसराय में दिखा आग का तांडव, तीन सौ घरों को निगल गया

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
बताया जाता कि बहुआरा निवासी संजय कुमार उर्फ कैलू यादव के खलिहान में बिजली की चिंगारी से आग लग गई. जिससे खलिहान में रखे करीब 3 एकड़ जमीन की गेहूं का बोझा और दस हजार फसल जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना पाकर तीन अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि आग पर अगर थोड़ी देर और काबू पाया नहीं जाता तो आसपास के खलिहानों में रखी फसलें भी जल जाती.

ये भी पढ़ें...मसौढ़ी: गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना पाकर अंचलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा लिया. इस संबंध में पीड़ित किसान संजय कुमार ने एकंगरसराय सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है. किसान का कहना है कि काफी मेहनत से खेत में फसल लगाया था लेकिन चिंगारी ने पूरे मेहनत को कुछ हीं पल में जला डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details