बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

अगलगी के दौरान स्थानीय सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई. घटना में लाखों का सामान जलने के साथ ही घटना में शोरूम संचालक भी झुलस गया है. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 26, 2020, 4:35 PM IST

नालंदा:इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही. लाखों का सामान जलने के साथ ही घटना में शोरूम संचालक भी झुलस गया. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अगलगी के बचाव कार्य में जुटे स्थानीय

दुकान जलकर हुई राख
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण शोरूम पहले से बंद था. जिसके कारण संयोग से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. अगलगी के दौरान शोरूम संचालक मुन्ना कुमार आग के बीच फंसकर झुलस गये. हालांकि, किसी तरह स्थानीय लोगों के मदद से सीढ़ियों के सहारे दुकान के पीछे से संचालक को उतारकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, स्थानीय सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाजार में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, घटना में अनुमानित लगभग एक करोड़ रुपये का कुल नुकसान बताया जा रहा है. भीषण आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाया गया था. जिसके बाद काफी मशक्कत से इलेक्ट्रानिक शोरूम में लगी भीषण आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण शोरूम का पूरा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर राख हो गया. घटना पूरे आसपास के घरों और बाजार में अफरा-तफरी मच गई है.

आग लगने के बाद धधक कर जलता शोरूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details