नालंदा: जिले में गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही अब अगलगी की घटना भी शुरू हो गई है. रविवार को बिहार शरीफ के भरावपर स्थित एक रुई दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.
नालंदा के रिहायशी इलाके में स्थित रुई दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
नालंदा जिले के रिहायशी इलाके में स्थित एक रुई दुकान में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. रिहायशी इलाके में आग लगने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही थी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अगलगी में करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.
'शॉर्ट सर्किट से लगी आग'
दुकानदार सुबोध कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से रुई की दुकान में आग लगी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज दल बल के साथ पहुंचे.