बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ में पानी के लिए सड़कों पर की आगजनी - बिहारशरीफ में पानी की समस्या

नालंदा में पानी की समस्या के कारण लोग सड़कों पर उतर आए. पानी की मांग करते हुए सड़क पर आगजनी की. घंटों हुई इस आगजनी की वजह से कापी जाम लग गया. लोग इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे. मौके पर मौजूद लहेरी थाना पुलिस और बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटाया.

सड़कों पर आगजनी
सड़कों पर आगजनी

By

Published : Apr 17, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 12:49 PM IST

नालंदाः गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा में पानी की समस्या सामने उत्पन्न हो गई है. इससे निपटारे के लिए सरकार द्वारा हर घर नल का जल जैसी कई योजनाओं लाई भी गई. लेकिन पानी की समस्या पूरी तरह दूर नहीं हो पायी. इसका ताजा उदाहरण बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 25 में देखने को मिला है. जहां के मोहल्ले वासी पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस कारण आक्रोशित होकर लोगों ने भैंसासुर मंदिर के समीप घंटों आगजनी की.

यह भी पढ़ें- जानिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में पटनावासियों के पानी का दर्द, निगम के दावे हवा हवाई

कई घरों में नहीं आ रहा पानी
जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से घर में पानी नहीं आ रहा है. काफी समस्या हो रही है. कई लोगों के घर में शादी भी है. अगर पानी नहीं आया तो बहुत समस्या हो जायेगी. इसकी शिकायत लोगों ने वार्ड पार्षद से भी की थी. लेकिन समस्या का कोई भी निदान निकल पाया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा किया. सूचना पाकर लहेरी थाना पुलिस और बिहारशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.

काफी देर तक लगा रहा जाम
इस दौरान काफी देर तक जाम लग गया. कैदियों को लेकर कोर्ट जा रहा पुलिस का वाहन भी जाम में फंसा रहा. लेकिन आक्रोशित लोग जिला अधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर अड़े हैं. लोगों ने इस पानी की समस्या का आरोप स्थानीय वार्ड पार्षद पर लगाया है. हालांकि मौके पर मौजूद लहेरी थाना पुलिस और बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटाया.

यह भी पढ़ें- बांका: छत्रहार पंचायत में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान, दूसरे वार्ड से पानी लाकर बुझाते हैं प्यास

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी के कई वार्डों में अभी तक नहीं लगी पानी की टंकी, बढ़ी परेशानी

Last Updated : Apr 17, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details