नालंदा में चलती कार बनी आग का गोला नालंदाःबिहार के नालंदा में एक चलती कार में अचानक आग (fire broke out in moving car in nalanda) लग गई. जिसके बाद कार में बैठे सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना बिंद थाना क्षेत्र (Bind police station) के जाखौर मोड़ की है. घटना के बाद जाखौर मोड़ के पास काफी अफरा-तफरी मच गई. कार में आग लगते ही वो देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगी.
ये भी पढ़ेंःसड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, लोगों में मची अफरा-तफरी
पटना से जमुई जा रहे थे लोगःओर स्थानीय लोग बताते हैं कि कार में बैठे सभी लोग पटना से जमुई की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जखौर गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. जब तक चालक को कुछ समझ में आता तब तक कार में लगी आग ने उग्र रूप ले लिया था. हालांकि किसी तरह से कार के अंदर बैठे तीन लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी.
पल भर में जलाकर राख हुई कारःवहीं, चलती कार में आग लगते देख वहां पर मौजूद आस पास के ग्रामीण भी घबरा गए. लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतना उग्र था कि पूरी कार को जलाकर पल भर में राख कर दिया. आग लगने के पीछे कार में शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है.