बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ कोर्ट के CCTV कंट्रोल रूम में लगी आग, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप

बिहारशरीफ कोर्ट (Fire in Bihar Sharif Court) के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई, जिसे अग्निशमन की मदद से बुझाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और इस दौरान लाखों के सामान जलकर राख हो गए.

बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय

By

Published : Jun 20, 2022, 1:18 PM IST

नालंदा:बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय (Bihar Sharif Civil Court) के सीसीटीवी कंट्रोल (Fire Broke Out In CCTV Control Room) रूम में देर रात अचानक आग लग गई. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कम मच गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और जजों की टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आग शॉट सर्किट से लगी थी.

ये भी पढ़ेंःबिहारशरीफ की दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

शॉट सर्किट से लगी आगः बताया जाता है कि बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में देर रात शॉट सर्किट से आग लग गई. घटना की जानकारी लोगों को सुबह कोर्ट खुलने के बाद मिली. आनन फानन में इसकी सूचना वहां मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन की टीम को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग से उठ रहे धुएं को कंट्रोल किया. लेकिन तब तक कंट्रोल रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.

"फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची है. आग कैसे लगी, ये किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ है. इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.सीसीटीवी कंट्रोल रूम में हुई क्षति का आकलन अभी किया जा रहा है"- मोहम्मद इसरार अहमद, एडीजे 1

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बढ़ी चिंताः इस संबंध में वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि एसी ऑन रहने की वजह से संभवतः यह घटना घटी होगी. आपको बता दें कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की घटनाओं पर नजर रखा जाए. लेकिन इस तरह कंट्रोल रूम में लगी अचानक आग से लाखों की क्षति के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details