नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन ने जिले में 5 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखी. लोग लापरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे थे. साथ ही वाहनों का परिचालन भी हो रहा था.
आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर लोगों ने निर्धारित समय के पहले ही अपने फल, सब्जी और किराना की दुकान को खोल दिया था. जिसके बाद अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
लॉकडाउन के अनुपालन के लिए प्रशासनिक अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आए. सड़कों पर वाहनों का लेकर घूम रहे लोगों पर पुलिसिया डंडा चला. साथ ही वैसे लोगों की पिटाई की गई, जो सड़क पर बेवजह घूम रहे थे. इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वैसे लोग जो आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं यातायात उपाधीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन के लिए सड़कों पर उतरे हैं. अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे लोगों को रोकने का काम किया जा रहा है. रोड पर भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.