बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News:टोटो पर नहीं बैठने के विवाद में सवारी और चालक में बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, महिला समेत तीन जख्मी - Fight between passenger and Toto driver in Nalanda

नालंदा (Nalanda) जिले के बिहार शरीफ में मामूली विवाद को लेकर टोटो चालक और यात्री में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में यात्री और टोटो चालक के बीच मारपीट
नालंदा में यात्री और टोटो चालक के बीच मारपीट

By

Published : Jul 19, 2021, 11:47 PM IST

नालंदा:बिहार शरीफ (Bihar Sharif) शहर के लहेरी थाना (Laheri police station) क्षेत्र के भरावपुर इलाके में बीच सड़क पर थाने से महज कुछ ही दूरी पर मामूली विवाद को लेकर टोटो चालक और यात्री के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी.

ये भी पढ़ें:कोचिंग गई किशोरी प्रेमी के साथ भागी, परिजनों ने संचालक को पेड़ से बांधकर पीटा

विवाद के दौरान यात्री और उसकी पत्नी ने टोटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. यात्री को इतना से भी मन नहीं भरा तो टोटो का शीशा भी फोड़ डाला.

देखें ये वीडियो

पीड़ित टोटो चालक शाहनवाज ने बताया कि एक यात्री के द्वारा उसकी गाड़ी को रुकवाया गया. गाड़ी पर बैठने के बाद बाद यात्री और उसकी पत्नी तुरंत उतर गए और दूसरे टोटो पर बैठ गया. जिस पर टोटो चालक ने यात्री से कहा कि जब आपको बैठना ही नहीं था तो मेरी गाड़ी को क्यों रुकवाया.

ये भी पढ़ें:मवेशी चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, हालत गंभीर

महज इतनी सी बात को लेकर यात्री ने टोटो चालक के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. टोटो चालक ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो यात्री और उसकी पत्नी ने चालक की जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details