बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में वर्चस्व को लेकर बस ऑपरेटर्स के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, दो वाहन क्षतिग्रस्त - नालंदा के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में मारपीट

नालंदा में सवारी को बैठाने काे लेकर बस मालिकों (Fight between bus operators in Nalanda) के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान रामचंद्रपुर बस स्टैंड से देवीसराय मोड़ तक अफरातफरी मची रही. लोग जान बचाकर इधर उधर भागते रहे. दोनों गुट एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. 5 राउंड फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है.

नालंदा में मारपीट
नालंदा में मारपीट

By

Published : Nov 24, 2022, 3:27 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में वर्चस्व को लेकर बस मालिकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. बदमाशों ने दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस दौरान नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र रामचंद्रपुर बस स्टैंड से देवीसराय मोड़ (Fighting at Ramchandrapur bus stand in Nalanda) तक का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लोग जान बचाकर इधर उधर भागते रहे. दोनों गुट एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा

क्या है मामलाः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में सवारी बैठाने को लेकर दो बसों के कर्मियों व मालिकों के बीच ठन गई. बात बढ़ने पर मारपीट होने लगी. इसी दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग रोड़ेबाजी करने लगे. बदमाशों ने दो बसों के शीशे फोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग भी की. 15 दिन पहले भी इसी तरह बस स्टैंड में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद बिहार शरीफ-बख्तियारपुर मार्ग में दर्जनों बसों का परिचालन ठप पड़ गया था.

पुलिस कर रही जांचः सूत्रों की मानें तो दोनों घटनाओं में एक बस कंपनी के संचालकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. दोनों पक्ष पुलिस को आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं. लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रहे हैं. गोलीबारी की भी सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन एक भी खोखा बरामद नहीं किया गया है. फिल्हाल सभी बिंदुओं पर हम लोग बारीकी से तफ़्तीश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा के युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओला कंपनी के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी

'दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रहे हैं. गोलीबारी की भी सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन एक भी खोखा बरामद नहीं किया गया है. मामला आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ है'-सुबोध कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details