नालंदा: बिहार के नालंदा में वर्चस्व को लेकर बस मालिकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. बदमाशों ने दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस दौरान नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र रामचंद्रपुर बस स्टैंड से देवीसराय मोड़ (Fighting at Ramchandrapur bus stand in Nalanda) तक का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लोग जान बचाकर इधर उधर भागते रहे. दोनों गुट एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा
क्या है मामलाः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में सवारी बैठाने को लेकर दो बसों के कर्मियों व मालिकों के बीच ठन गई. बात बढ़ने पर मारपीट होने लगी. इसी दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग रोड़ेबाजी करने लगे. बदमाशों ने दो बसों के शीशे फोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग भी की. 15 दिन पहले भी इसी तरह बस स्टैंड में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद बिहार शरीफ-बख्तियारपुर मार्ग में दर्जनों बसों का परिचालन ठप पड़ गया था.