नालंदा: जिले में एक छेड़खानी के विरोध करने में दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. इसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया.
नालंदा: छेड़खानी के विरोध पर दो गांवों के बीच खूब चले लाठी-डंडे, कई घायल - beat
एक छेड़खानी के विरोध पर ढिबरापर गांव और भदवा गांव के लोगों की बीच मारपीट हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए.
मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र अतंर्गत ढिबरापर गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ मनचले प्रतिदिन गांव की लड़कियों को छेड़ा करते थे. इसका विरोध करने पर मनचलों ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित ग्राणीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और भदवा गांव के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए.
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्च
सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीण को शांत कराने में जुट गई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके पुलिस के कई अधिकारी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी गांव में कैम्प कर रही है.