बिहार शरीफ: लहेरी थाना इलाके के बाजार समिति प्रांगण के किनारे बने फल गोदाम में अचानक आग लग गई. यह आग देखते ही देखते एक दुकान से दूसरी दुकान में भी फैल गई. देखते ही देखते करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को आग ने अपानी जद में ले लिया.
बिहार शरीफ के फल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - fire
आग लगने के कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं है. सीओ ने बताया कि इस इलाके में पहले भी आग लग चुकी है.
![बिहार शरीफ के फल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख े्िे्िे्िे्िे्ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6738817-257-6738817-1586515585983.jpg)
घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने बताया कि बिजली की चिंगारी से आग एक दुकान में आग लगी और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसमें लाखो रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. सीओ ने बताया कि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है. पहले भी इसी इलाके में भीषण आग लगी थी.
घटना की सूचना मिलते ही कई दमकल वाहन व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने इस भीषण आग पर काबू पाया.