नालंदा: जिले में ऑटो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ऑटो और ट्रक के बीच हुई टक्कर
जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर इलाके में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. ऑटो नवादा जिले के कतरी गांव के लोगों को लेकर पावापुरी जा रही थी. इस दौरान ही सामने से आ रही ट्रक से ऑटों की भिड़ंत हो गई.