बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अमन और शांति के साथ मनाया जा रहा बकरीद और सावन के आखिरी सोमवारी का त्योहार - news of bihar

जिले में पूरे अमन और शांति के साथ सावन की आखिरी सोमवारी और बकरीद मनाया जा रहा है. हर तरफ खुशी का माहौल है. जिले के हर मस्जिद में नमाजी नमाज अदा करते दिख रहे हैं. वहीं, शहर के हर मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.

शांतिपूर्ण मना बकरीद और सावन की आखिरी सोमवारी

By

Published : Aug 12, 2019, 2:13 PM IST

नालंदा: गंगा-जमुनी संस्कृति और आपसी सौहार्द का प्रतीक बकरीद हर शहर में मनाया जा रहा है. नमाज को लेकर सुबह से नालंदा के सभी ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. सभी लोग रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ सावन की आखिरी सोमवारी होने से सभी शिवालयों मे भक्तों की भीड़ देखी जा रही है.

बकरीद त्याग और बलिदान के प्रतीक का त्योहार है. वहीं सावन मास की अंतिम सोमवारी को लेकर शहरी क्षेत्र हिलसा के बाबा नंदेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. एक ही दिन आखिरी सोमवारी और बकरीद दोनों है. जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

शांतिपूर्ण मना बकरीद और सावन की आखिरी सोमवारी
बना रहे भाईचारा और शांति का माहौलबकरीद के अवसर पर सभी लोगों में खुशी का माहौल है. सभी लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दे रहे हैं. नमाजी अपने नमाजों में अमन और शांति की कामना कर रहे हैं. अल्लाह से भाईचारा और शांति का माहौल बनाए रखने की दुआ मांग रहे हैं. इधर, हिलसा शहर के बहुचर्चित नंदेश्वर मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.नमाजी ने बताया नालंदा जिले के बड़ी मस्जिद के नमाजी वकील खान ने बताया कि बकरीद का त्योहार खुशी बांटने का त्योहार है. हमें सभी समुदायों के लोगों से मिलना चाहिए. सभी खुश रहें और मिलजुल कर रहें. उन्होंने जनता से अमन और मोहब्बत की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details