नांलदा में कौओं की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका नालंदाःबिहार के नालंदा में कौआ की मौत (Death of crow in Nalanda) से लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. मामला जिले के सिलावडीह गांव का है, जहां एक साथ 7 कौओं की मौत हो गई है. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी. हलांकि अभी तक कौओं की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह में नजर पड़ी. एक साथ 7 कौओं की मौत हो गई है. जिसके बाद लोगों में बर्ड फ्लू होने की आशंका से दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: बिजली रीडर के साथ मिलकर उगाही करने वाला जवान निलंबित, भेज गया जेल
कौओं की मौत से लोग परेशानः इस तरह से कौओं की मौत से लोग परेशान हैं. हलांकि सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस मामले में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कारण का पता नहीं चल पाया है कि कौओं की मौत कैसे हुई है. कभी-कभी ऐसा होता है. इसका बर्ड फ्लू से कोई लेना देना नहीं है. कौओं की मौत के और भी कारण हो सकते हैं.
कीटनाशक से हो सकती है मौतः पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि हो सकता है कौओं की मौत कीटनाशक दवाइयों के कारण हुई होगी. उन्होंने बताया कि जब मुर्गियों की मौत होता है तब बर्ड फ्लू होने की आशंका होती है, लेकिन कौओं की मौत से इसका कोई वास्ता नहीं है. लोगों से अपील की है कि कौए को मिट्टी में दफन कर दें. एक साथ 7 कौओं की मौत से लोगों को बर्ड फ्लू आशंका, जिसके बारे में जांच की मांग की है. पदाधिकरी ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
"मृत कौए पाए गए हैं, उन्हें दफनाया जाएगा. मुर्गियों में मौत की रिर्पोट आती है तो तब उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता है. कौओं की मौत से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यह बीमारी जब तक मुर्गी में नहीं आएगी, तब तक दिक्कत नहीं है. खेतों में कीटनाश दबा का छिड़काव होता है, इस कारण भी मौत हो सकती है."- डॉ. सुनील कुमार ठाकुर, पशुपालन पदाधिकारी, नालंदा,