बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Nalanda: मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत - नालंदा न्यूज

नालंदा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. दोनों मॉर्निग वॉक पर निकले थे, उसी दौरान पिता-पुत्र को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 9:39 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि वाहन को चालक लेकर भागने में सफल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पिता-पुत्र की हत्या कर हादसा का रूप दिया जा रहा है. घटना भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास की है. मृतक संतोष कुमार और पुत्र सनी कुमार रहुई थाना क्षेत्र खाजे एतवारसराय गांव के निवासी थे.

पढ़ें-Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे पिता-पुत्र: घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व संतोष कुमार का पुत्र सनी कुमार सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. जिसके बाद काफी दिनों से इलाज चल रहा था. उसी इलाज के क्रम में पिता संतोष कुमार पुत्र को मॉर्निंग वॉक पर लेकर हर रोज की तरह निकले थे. भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया.

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: दुर्घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: घटना की सूचना पाकर गांव परिवार में चीख पुकार मच गई है. मृतक पिता पुत्र दोनों घर के इकलौते थे और गांव में ही रहकर साथ में किसानी किया करते थे. जबसे पुत्र सड़क हादसे में घायल हुआ था तबसे उसे उबारने के लिए डॉक्टर की सलाह पर हर रोज सड़क पर पिता टहलने के लिए निकलते थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इनकी हत्या कर दी गई है और उसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है. हालांकि किस बात की गांव में दुश्मनी थी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"कुछ वर्ष पूर्व संतोष के पुत्र सनी कुमार सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. जिसके बाद काफी दिनों से उसका इलाज चल रहा था. उसी इलाज के क्रम में संतोष बेटे को मॉर्निंग वॉक पर लेकर हर रोज की तरह निकला था. इसी दौरान वाहन ने दोनों को रौंद दिया है."- मृतक के भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details