नालंदाःबिहार में लगातार हो रही बारिश ( Rain In Bihar ) के कारण किसान काफी चिंतित हैं. खेत जलमग्न हो गए हैं. धान के बिचड़े ( Paddy Straws ) के खेतों में पानी ही पानी है. किसानों को बिचड़ा सड़ने का डर सता रहा है. उनके सामने अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिचड़ा खराब हो जाने के बाद धान की खेती कैसे होगी?
इसे भी पढ़ें-बिहार, बाढ़ और विवाह: डगमगाते नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर
जिराईन नदी में उफान, लोग हकलान
बता दें कि जिले के बिंद प्रखंड में जिराईन नदी (Jiraine River ) इन दिनों उफनाई हुई है.बरहोग, गोविन्दपुर सहित आसपास के कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए हैं.
सुधांशु कुमार, संजय प्रसाद, रूपेश कुमार, वाल्मीकि प्रसाद, श्याम सुन्दर प्रसाद, धीरज कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि धान की खेती के लिए लगाए गए बिचड़े डूब गए हैं. हजारों का नुकसान तो अभी ही हो गया है, धान की खेती नहीं हो पाने से स्थिति काफी दयनीय हो सकती है.